दुद्धी – रामनगर से आ रही मोटरसाइकिल ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर ।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
👉 स्थानीय देवदूत स्वरूप लोगों की मदद से सीएचसी दुद्धी लाया गया।
दुद्धी सोनभद्र आज दोपहर वार्ड नंबर 6 डाकघर के ठीक सामने दुद्धी की ओर से रामनगर की ओर गिट्टी लादकर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में गिरवर प्रसाद उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र बासुदेव मौर्य निवासी परासपानी थाना विंढमगंज रामनगर कि और किसी से मिलने गया था, के लगभग 4:00 बजे दोपहर जैसे ही डाकघर की स्थिति दुद्धी पहुंचा ही था कि गिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।

आमने सामने की स्थिति दोनों की होने पर यह हादसा किस स्थिति में हुआ यह जांच का विषय है, परंतु आसपास बेवजह जाम के कारण इस प्रकार के कई हादसे अक्सर हो जाया करते हैं जिसे गंभीरता पूर्वक नगर पंचायत को ध्यान देना होगा।

भला हो देवतुल्य सरवर, सुमित शहजाद ऊर्फ राजू, शहजाद,रुपेश जौहरी, जिसके कारण मरीज को तुरंत अस्पताल लाया जा सका, मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई थी डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा उपचार इमरजेंसी में किया जा रहा था, समाचार लिखे जाने तक स्थिति मरीज की गंभीर बनी हुई थी और मरीज को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया जा चुका था ।