५० हजार रुपए की दिनदहाड़े लूट से दहशत।

सोनभद्र – सोनप्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक से ५० हजार रुपए से भरे बैग को लूटने पर पूरे जिले में तहलका मच गया है।

मौके पर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर अगल बगल से सीसीटीवी फुटेज देखकर दो बाइक सवार लोगों की फूटेज जारी किया है।बतादें कि सिलपालपुर निवासी कमला प्रसाद ७० वर्ष हरियाणवी कम्पनी से सेवा निवृत्त हुए हैं।आज दोपहर लगभग १.३० बजे पंजाब नेशनल बैंक से ५० हजार रुपए लेकर पोस्ट आफिस में जमा करने हेतु पैदल ही चल दिए। जैसे ही स्टेट बैंक के सामने पहुंचे एक बाइक पर सवार दो युवकों ने बैग छीनकर फरार हो गए।

मौके पर इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र राय के साथ पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचकर अगल बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद बाइक दो लोगों की फूटेज जारी कर तत्काल गिरफ्तारी के लिए सम्बंधितों को दिशा निर्देश दिए हैं।