मादक पदार्थ के साथ दो को पुलिस ने पकड़ा।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र।स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के सेवा सदन के पास से आज गुरुवार को सुबह मादक के विक्रय एवं चोरी की घटना करने वाले दो अभियुक्त को डाला पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल डाला।

चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि मादक पदार्थ के विक्रय एवं चोरी की घटना करने वाले दो अभियुक्त गणेश विश्वकर्मा पुत्र राम प्रसाद विश्वकर्मा निवासी सेवा सदन के पीछे बाड़ी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं रमेश रावत पुत्र इंदल रावत निवासी सेवा सदन डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र को धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के माननीय न्यायालय अपर एवं सत्र न्यायालय जनपद सोनभद्र द्वारा जारी वारंट में लंगड़ा मोड़ डाला से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में मनोज कुमार ठाकुर हेड कांस्टेबल पुनीत सिंह रहे।