महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार को निकलेगी शिव बारात।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। पूरे श्रद्धा और भाव के साथ महाशिवरात्रि शनिवार को बड़े ही धूमधाम से नगर के 2 स्थानों से बाजे गाजे के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर भगवान शिव की बारात निकलेगी। इसके लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। नगर के प्राचीन शिवाला मंदिर से शिव की बारात निकलेगी जो मल देवा स्थित कैलाश कुंज द्वार पर पहुंचेंगे वहां पर पूरे विधि विधान से भगवान शिव और पार्वती का विवाह की रस्म अदा किया जाएगा वही कस्बे के वार्ड संख्या दो डीह वा र बाबा मंदिर के पास से भोले शिव की बारात निकलेगी जो बी डर स्थिति हीरेश्वर शिव मंदिर पहुंचेगा वहां पर पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव और पार्वती की शादी की रस्म अदा की जाएगी।

इसके पूर्व वाराणसी के विद्वानों के द्वारा कथा और प्रवचन का कार्यक्रम किया जाएगा तत्पश्चात प्रसाद भंडारा का आयोजन भी किया गया है। शिव बारात की अगवानी हीरेश्वर शिव मंदिर के प्रबंधक रविंद्र जायसवाल राखी जयसवाल बालकृष्ण जयसवाल सभी लोगों के द्वारा किया जाएगा वही मल देवा कैलाश कुंज द्वार पर मंदिर के प्रबंधक डॉक्टर लवकुश प्रजापति तारा देवी डॉक्टर हर्षवर्धन डॉक्टर जयवर्धन ग्राम प्रधान सीता जयसवाल सहित गांव के ग्रामीणों के द्वारा स्वागत प्रसाद और भंडारा का भी आयोजन किया गया है।

वहीं पूरे शिव मंदिरों को महाशिवरात्रि के दिन विधिवत भगवान भोले का पूजन अर्चन किया जाएगा। दोनों स्थानों पर शिव बरात को लेकर प्रशासन सतर्क और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। शिव बारात अपराहन 2:30 दोनों स्थानों से निकलने की संभावना है।