मुख्य समाचार
कोलिनडूबा व महुअरिया के रिक्त वार्ड सदस्यों के उम्मीदवारी के लिए पर्चा बिक्री शुरू।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोलिनडूबा व महुअरिया गांव के वार्ड सदस्य के एक – एक रिक्त रह गए पदों पर चुनाव के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है ,आज नामांकन पत्रों के बिक्री के दूसरे दिन भी किसी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं खरीदा| चुनाव अधिकारी सीडीपीओ शैलेश राम ने बताया कि पिछले दो दिनों के दरमियान किसी ने पर्चा नहीं खरीदा है ,उन्होंने बताया कि पर्चा बिक्री का कार्यक्रम 20 फरवरी तक चलेगा ,वहीं 20 तारीख को नामांकन पत्रों का दाखिला लिया जाएगा | 22 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी वहीं उसी दिन उम्मीदवारों की नाम वापसी है | 2 मार्च को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा|