चोपन थाना क्षेत्र में गुरमुरा गांव की महिलाओं ने अज्ञात युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र में गुरमुरा गांव की महिलाओं ने अज्ञात युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक अज्ञात युवक गांव में घुस गया था और उसी दिन गुरमुरा में साप्ताहिक बाजार भी लगता हैं जिसमें गांव से लोग बाजार करने चले जाते हैं। गांव की महिला कलावती देवी ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम एक लड़की गांव के कुएं पर पानी भर रही थी कि तभी यह पीछे से जाकर पकड़ लिया वह वहाँ अपने आप को छुड़ाया और भागी और घर जाकर आप बीती अपने परिजनों को बताया लेकिन जबतक वहाँ गए तबतक यह अज्ञात युवक वहां से फरार हो चुका था। लेकिन आज शुक्रवार को फिर गांव में घुस गया । जैसे ही गांव में खेल रहे बच्चों ने उसे देखा तो दौड़कर अपने घरों में बताते हुए हल्ला करने जिससे गांव की महिलाएं दौड़ी और उसे दौड़ा कर पकड़ लिया तथा डायल 112न0 को सूचना भी दे दी।इसको देखते प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का कही न कही इस गांव की महिलाओं पर असर देखने को मिला हैं।