मल्लदेवा में श्रीराम कथा आज कलश शोभायात्रा के साथ शुरू होगा।
दुद्धी- जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र धर्म की नगरी दुद्धी से सटे मल्लदेवा गाँव में पांच दिवसीय श्रीराम कथा का प्रारंभ से पूर्व प्रातः 10:00 बजे से कलश शोभा यात्रा जो निर्मित शिव मंदिर से कैलाश कुंज मन्दिर पर वैदिक रीति से वरुण देवता कलश पूजा उपरान्त जल भरकर अक्षत पुष्प आम का पल्लव के सानिध्य में डिहवार बाबा मल्लदेवा होते हुए नरसिंह बाबा मंदिर दुद्धी तक कलश शोभा यात्रा बाजे गाजे के साथ नूतन वर्ष संवत चैत्र मास के प्रथम सप्ताह मंगलवार कों निकलेगी तदुपरांत रात्रि 7:00 से 10:00 तक श्रीराम कथा का धर्म की नगरी काशी क्षेत्र से पधारे पंडित भैया जी पाठक महाराज द्वारा कथा का वाचन व्यास पीठ से किया जाएगा |
आप सभी होने जा रहे भव्य कलश शोभायात्रा एवं रात्रि श्रीराम कथा में अवश्य पधारे | इस आशय की जानकारी श्री राम कथा समिति के मुख्य संरक्षक कुलभूषण पांडेय एडवोकेट,संरक्षक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल,गणेश जायसवाल, समिति के अध्यक्ष आलोक जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी,सोनू जायसवाल, प्रभाकर प्रजापति,पीयूष कुमार अग्रहरी आदि नें दीं हैं |