दुद्धी – भीषण गर्मी के मद्देनजर कोर्ट का समय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कार्यालय जनपद माननीय न्यायाधीश सोनभद्र के पत्रांक संख्या 108 /2022 दिनांक 14 अप्रैल 2022 द्वारा आदेशित जनपद सोनभद्र की भौगोलिक स्थिति व वातावरण को ध्यान में रखते हुए भीषण गर्मी के कारण मई व जून माह में न्यायिक कार्यवाही का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक का समय सोनभद्र बार एसोसिएशन व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रस्ताव व माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जारी पत्र संख्या 7356 /मेन (पी )/ एडमिन (ए -3) इलाहाबाद दिनांक 31 मई 2019 के अनुपालन में मई व जून 2022 में न्यायालय के कार्य का समय प्रातः 7:00 से 1:00 तक एवं कार्यालय का समय प्रातः 6:30 बजे से 1:30 (मध्य अवकाश 10:30 से 11:00 बजे तक बजे तक) किया जा सकता है।

अर्थात मई 22 जून 2022 में जनपद न्यायालय सोनभद्र के मुख्यालय एवं वाह्य न्यायालय स्थित ओबरा दुद्धी तथा ग्राम न्यायालय, घोरावल में न्यायालय, का समय प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक कार्यालय का समय प्रातः 6:30 से 1:30 बजे तक होगा।