भारत महाअभियान के तहत दुसरे दिन कांग्रेसियों ने किया कई गांव का दौरा।

बभनी – सोनभद्र / उमेश कुमार – सोन प्रभात

बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत घघरी ग्राम सभा के ग्रामीणों से कांग्रेसियों ने भारत महा अभियान कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क किया और वर्तमान सरकार के विफलताओं को लेकर समस्याओं से रूबरू हुए जिन्होंने कहा कि वर्तमान में भी कुछ ऐसे गांव गरीब परिवार के लोग सरकार की योजनाओ से वंचित हैं जो सरकार की विफ़लताओ को दर्शाता है।
वही कांग्रेसियों ने ग्राम पंचायत घघरी के सैकड़ों ग्रामीणों के बीच सरकार द्वारा मिल रही योजनाओं को लेकर समीक्षा की जिसमें कई ऐसे भी ग्रामीण महिलाएं मिली जिन्हें सरकार द्वारा कोई योजना से लाभान्वित नहीं किया गया है जिसे लेकर कांग्रेसियों ने नाराजगी व्यक्त किया।

वही ग्रामीणों ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता क्योंकि वर्तमान सरकार की नीतियों से ग्रामीण जनता काफी प्रताड़ित है और सरकार की नीतियो से घबराई हुई है इसलिए साफ तौर पर कहा जा सकता है कि आने वाले समय मे कांग्रेस रास्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करेगी और जनता के हित में कड़े फैसले लेकर जनहित में कार्य करेगी।
