gtag('config', 'UA-178504858-1'); ध्वजारोहण कर 42 वां स्थापना दिवस मनाया गया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

ध्वजारोहण कर 42 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दुद्धी श्री पंचदेव मन्दिर के प्रांगण में सर्वप्रथम श्रधेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर धूप व पुष्प चढ़ा कर वन्देमातरम के साथ ध्वजारोहण के उपरांत यशस्वी प्रधानमंत्री मा० नरेंद्र मोदी जी का प्रेरणादायी उद्बोधन सहकार्यकर्ताओं के साथ सुना गया।

इस दौरान मुख्यातिथि के रुप मे नवनिर्वाचित दुद्धी सिविल बार के सचिव मनोज मिश्रा व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी ने स्थापना दिवस पर संगठन के बारे में बताते हुए कहा बीजेपी अपने स्थापना दिवस से लेकर 14 दिनों तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है.आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ‘देश के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. सबका साथ, सबका विकास के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. परिवारवादियों ने देश को आगे नहीं बढ़ने दिया. परिवारवादी दल लोकतंत्र की बड़ी दुश्मन हैं.उन्‍होंने कहा कि तीन-चार पीढ़ियों ने खुद को खपाकर भाजपा को यशस्‍वी पार्टी बनाया है. बीजेपी एक भारत, श्रेष्‍ठ भारत के मंत्र पर चल रही है. 4 राज्‍यों में बीजेपी की डबल इंजन सरकार लौटी है. उन्‍होंने कहा कि इस बार का बीजेपी स्‍थापना दिवस तीन कारणों से अहम है. पहला कारण इस समय हम देश की आजादी का अमृत महोत्‍सव मना रहे हैं. दूसरा कारण तेजी से बदलती हुई वैश्विक परिस्थितियां भी हैं. तीसरा भारत के लिए नए अवसर लगातार आ रहे हैं.जनकल्‍याण योजनाएं लाभार्थी तक पहुंच रही हैं. कोरोना काल में देश ने बड़ा लक्ष्‍य हासिल किया है. उन्‍होंने अन्‍य दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों तक कुछ राजनीतिक दलों ने वोटबैंक की राजनीति की. ज्‍यादातर लोगों को तरसाकर रखा गया. लेकिन बीजपी ने वोटबैंक की राजनीति को टक्‍कर दी है. बीजेपी वोट बैंक की राजनीति के नुकसान भी देश के लोगों को समझाने में सफल रही है.उन्‍होंने कहा कि लोगों का जीवन आसान बनाना ही हमारी प्राथमिकता है. हम देश के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. सबका साथ, सबका विकास के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. परिवारवादियों ने देश को आगे नहीं बढ़ने दिया. परिवारवादी दल लोकतंत्र के बड़े दुश्मन हैं. परिवारवाद के खिलाफ बीजेपी अकेले बोलती है. देश भी परिवारवादी पार्टियों को समझ रहा है. बीजेपी का महासंघर्ष चलता रहेगा. परिवारवादी पार्टियों ने युवाओं को आगे नहीं बढ़ने दिया. उनके साथ विश्‍वासघात किया है।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने किया कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलामंत्री दिलीप पांडे मण्डल उपाध्यक्ष सूरजदेव प्रसाद,दीपक गुप्ता,मनोज तिवारी,मण्डल कोषाध्यक्ष अरुण साहनी,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कुमार कुन्दन,अल्पसंख्यक मण्डल अध्यक्ष राफे खान,आईटी जिला सह संयोजक भोलू जायसवाल,शक्तिकेन्द्र संयोजक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह,भाजयुमो कोषाध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी,रमाशंकर गुप्ता,राजमणि यादव,वीरेंद्र कुमार,प्रदीप शर्मा,बुथ अध्यक्ष भानु सिंह,उदय गुप्ता,अवधेश कुमार,कर्मजीत यादव,संतोष कुमार,सहित देवतुल्य कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे!
कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close