gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी ब्लाक आदर्श सचिवालय निर्माण में बड़े पैमाने पर बैटरी इन्वर्टर, सोलर पैनल आदि में गोलमाल के जांच की भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने की मांग। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी ब्लाक आदर्श सचिवालय निर्माण में बड़े पैमाने पर बैटरी इन्वर्टर, सोलर पैनल आदि में गोलमाल के जांच की भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने की मांग।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • सोनभद्र जनपद के 629 ग्राम पंचायतों में लगभग ₹85 लाख घोटाले का मामला ।

दुद्धी सोनभद्र ग्राम पंचायतों में विकासखंड अंतर्गत जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों, सप्लायरों की मिलीभगत से लाखों करोड़ों का ब्रेच घोटाला का मामला अभी थमा था ही कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदर्श सचिवालय के घोटाले का जिन्न भी बोतल से बाहर निकल आया है।

 

सूत्रों की माने तो दुद्धी विकासखंड अंतर्गत सफेदपोश लोगों की मिलीभगत से सचिवालय बनाने में प्रयोग आने वाली इन्वर्टर, बैट्री, सोलर प्लेट आदि मानक के अनुसार नहीं लगाया गया, तयआवश्यक पावर / क्षमता को दरकिनार कर कम पावर का बैटरी, इन्वर्टर, सोलर प्लेट, 37000 से ₹38000 निकाले जाने का गंभीर मामला सूत्रों के हवाले से प्रकाश में आया है और इस प्रकार जनपद सोनभद्र के कई विकास खंडों में 50 लाख से ₹80 लाखों रुपए का घोटाला किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, 75 एंपियर की 2 बैटरी, 111 एंपियर का एक इनवर्टर व 100 वाट का दो सोलर प्लेट सचिवालय आदि में लगाया गया जिसकी बाजार में कीमत ₹24500 बताई जा रही जबकि भुगतान अतिरिक्त धन 13000 से ₹13500 कर दिया गया l

जनपद सोनभद्र के सभी 629 ग्राम पंचायतों में लगभग 85 लाख रुपए का घोटाला कर ब्लॉक के सप्लायरों नें प्रशासन की नींद उड़ा दी है l ज्ञात कराना है कि ग्राम पंचायतों को सुसज्जित करने के लिए 1 लाख 75 हजार की धनराशि का प्रावधान किया गया था जिसमें 38000 रुपए का ग्रामसचिवालयों में क्षमता लगभग 150 एंपियर की दो ब्रांडेड बैटरी , एक उच्च क्षमता का ब्रांडेड सोलर इनवर्टर व 300 वाट का सोलर प्लेट लगाया जाना था l जिसमें 150 एंपियर की जगह 75 -75 एंपियर बैटरी लगाई गई इसी प्रकार के मानक के विपरीत सोलर इनवर्टर , सोलर प्लेट आदि लगाकर लाखों रुपए सप्लायर सेक्रेटरी और संबंधित विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का गोलमाल का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष शुभेष कुमार मौर्य एडवोकेट ने दुद्धी ब्लाक में हुए सरकारी धन के बंदरबांट की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close