gtag('config', 'UA-178504858-1'); बड़ी खबर : छ०ग० से साखू के बोटों से लदा आ रहा पिकअप वाहन धराया, बभनी वन रेंज कार्यालय पर खड़ी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारप्रकृति एवं संरक्षण

बड़ी खबर : छ०ग० से साखू के बोटों से लदा आ रहा पिकअप वाहन धराया, बभनी वन रेंज कार्यालय पर खड़ी।

Story Highlights

  • छ0ग0 वनकर्मियों ने किया था पीछा, ग्रामीणों के मुताबिक बरवें (बकुलिया) गांव में पिक अप खड़ा कर चालक समेत उसके साथी फरार। रात भर पहरा देते रहे छ०ग० के वन कर्मी।
  • बभनी रेंजर ने डी एफ ओ के निर्देश पर बभनी वनरेंज कार्यालय में खड़ा कराया वाहन, जांच और कार्यवाही जारी।
  • डी एफ ओ ने बताया मामला संज्ञान में था बभनी वन रेंज से कार्यवाही हो रही है, कटे पेड़ो का मौका मुयायना करने के बाद अग्रिम जानकारी स्पष्ट हो पायेगी।

सोनभद्र । जनपद में अवैध तस्करी उफान पर है चाहे पशुओं की बात हो, अवैध शराब, बालू या वनों की कीमती लकड़ियों की। बड़ी खबर सामने आ रही है, एक पिकअप वाहन बेशकिमती साखू के ताजे कटे पेड़ के 6 बोटा मोटे लकड़ियां छत्तीसगढ़ से बभनी की ओर आ रही थी। छत्तीसगढ़ वन विभाग को सूचना मिलने पर उन्होंने वाहन का पीछा करना शुरू किया। छत्तीसगढ़ यूपी सीमा धनवार के पास भी वाहन को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वाहन नहीं रुकी। पिक वाहन बभनी विकासखंड के बरवें गांव के अंदर वाहन खड़ा करके वाहन चालक और उसके साथी फरार हो गए।

वाहन पर लदा 6 साखू के मोटे बोटे, तस्वीर : ग्रामीण

छ0ग0 के वनकर्मी रात भर डटे रहे वाहन के पास, आगे क्या हुआ?

गांव के लोगों की माने तो छत्तीसगढ़ के वनकर्मी ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद वाहन को ढूंढने में बीते रात लगभग 8 बजे सफल रहे। वहीं वाहन को पूरे तरह से लॉक पाकर वाहन के पास रात भर पहरा देते रहे। वाहन सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र का बताया गया।

सुबह पहुंचे बभनी वन रेंजर और वन कर्मी

पिकअप के लॉक को किसी तरह तोड़कर ट्रैक्टर से खींचकर ले जाया जा रहा था, तभी बभनी वन विभाग से पहुंचे अधिकारी/ कर्मियों ने बभनी वन रेंज कार्यालय पर ले जाकर वाहन खड़ा कराया। वहीं छत्तीसगढ़ वनकर्मी वाहन को छत्तीसगढ़ ले जाने की बात पर अड़े हुए थे।

एस डी ओ और डी एफ ओ ने क्या कहा?

सोन प्रभात की टीम ने सब डिविजनल ऑफिसर (SDO) रेणुकूट वन प्रभाग से बात की तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में आया है, पूरी जानकारी थोड़े समय बाद दे पाएंगे।
वहीं डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) ने बताया कि वाहन पकड़ी गई है, मेरे निर्देश पर वाहन को बभनी वन रेंज कार्यालय खड़ा किया गया है। छत्तीसगढ़ के भी अधिकारियों से बात हो रही है, स्थानीय निरीक्षण करने पर (कहां से पेड़ कटा है) और अन्य आवश्यक कार्यवाही के बाद ही अग्रिम कदम उठाए जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि कार्यवाही होगी, साखू की लकड़ियां काफी रेयर (दुर्लभ) हैं, जांच की जा रही है पूरे मामले में यदि छत्तीसगढ़ के अधिकारी बात करते हैं और पुष्टि होती है तो उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

यहां देखें : वीडियो खबर 

बहरहाल वाहन अभी बभनी वन रेंज कार्यालय में खड़ी है और आवश्यक कड़ी कार्यवाही के लिए हम तैयार है। आगे इस मामले में देखना यह है, कि क्या बभनी वन रेंज ही आगे की कार्यवाही को पूर्ण करेगा या छत्तीसगढ़ वन विभाग के तरफ से कार्यवाही होती है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close