मुख्य समाचार
बल्कर ट्रक ने कैश वैन वाहन को मारी टक्कर,नशे में धुत था चालक।

डाला – सोनभद्र / -अनिल कुमार अग्रहरी- सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बाडी डाला खन्ना कैंप के सामने अनियंत्रित बल्कर गाड़ी ने कैश वैन को पीछे से टक्कर मार दी जितने कैश बैन छतिग्रस्त हुआ घटना में किसी के हताहत नहीं हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के बारी स्थित खन्ना के सामने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर कैश वैन रावटसगंज से डाला आया था जो की वापस जाते समय पीछे से आ रही बल्कर गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमें कैश वैन गाड़ी को मामुली नुकसान पहुंचा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बल्कर का चालक नशे में पूरी तरह धूत था,स्थानीयों लोगों द्वारा सुचना पर पहुंची डाला पुलिस व पीआरपी 112 ने बल्कर चालक को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया ।
