राजकीय आईटीआई कॉलेज में वितरित हुआ टैबलेट।

सोनभद्र / सोन प्रभात / आशीष गुप्ता – जितेंद्र चंद्रवंशी
घोरावल। राजकीय आईटीआई कॉलेज,विसुंधरी, घोरावल में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में 101 प्रशिक्षणार्थियों को टेबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य गुलाब राम एवं संयुक्त निदेशक(प्रशिक्षण/शिशिक्षु) विंध्याचल मंडल के प्रतिनिधि विनोद कुमार ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर प्राचार्य गुलाब राम में कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को टेबलेट/स्मार्टफोन मिलने से उनको तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनाने में काफी मदद मिलेगी। इससे विद्यार्थियों को वर्चुअल शिक्षण व प्रशिक्षण प्राप्त करने में आसानी होगी। संयुक्त निदेशक के प्रतिनिधि विनोद कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को टेबलेट का समुचित प्रयोग करने एवं उनको लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया।इस मौके पर अनिल मिश्र, अनिल सिंह, कार्यदेशक एसजे सिंह,अनुदेशक बच्चा सिंह, अर्चना, राहुल विश्वकर्मा ,रामदुलारे मिश्र एवं नीरज जायसवाल आदि उपस्थित रहे।