उत्तर प्रदेश विशेष सचिव व प्रमुख सचिव के पत्रों से आहत अधिवक्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम दुद्धी को ज्ञापन सौंपा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- सरकार द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन होगा तेज।
दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल के पत्र दिनांक 14 मई 2022 व अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के पत्र दिनांक 15 मई 2022 के पत्रों के संबंध में दुद्धी बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मुंसिफ कोर्ट परिसर से सैकड़ों अधिवक्ताओं का जत्था जनाक्रोश स्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव व विशेष सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा के उद्देश्य से प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण में पहुंच कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन पत्र उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेंद्र कुमार मिश्रा को सौंपते हुए सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव व अपर मुख्य सचिव के पत्रों से अधिवक्ता आक्रोशित है ऑफिसर ऑफ दी कोर्ट का बर्ताव करते हुए अमर्यादित टिप्पणी न की जाएं क्योंकि अधिवक्ता न्याय प्रणाली के अभिन्न अविभाज्य और अनिवार्य अंग है, जनता के अधिकार अदालतों तक पहुंचाना मौलिक अधिकार है और संवैधानिक अधिकार प्राप्त है जिसमें अधिवक्ता एक मजबूत कड़ी है।

दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर अमर्यादित टिप्पणी के मुखाल्फत में बार काउंसिल के साथ मजबूती से खड़ा है और दिनांक 22 अप्रैल 2022 के घोषित बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के बैठक के उपरांत चरणबद्ध आंदोलन छेड़ने को बाध्य होगा।

अधिवक्ताओं को विश्वास में लेकर सरकार अविलंब उपचारात्मक कदम उठाए l साथ ही भ्रष्ट राजस्व कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई व दुद्धी को जिला बनाए जाने के संदर्भ में मांग रखी गई l मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र को सिविल बार एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट नहीं पढ़कर सुनाया।

इस मौके पर दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद्र यादव एडवोकेट,रामपाल जौहरी एडवोकेट, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, दुद्धी बार एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र गुप्ता, सत्यनारायण यादव एडवोकेट,आनन्द कुमार एडवोकेट,शंन्नो बानों एडवोकेट, अजय रत्नेंद्र जयसवाल एडवोकेट, राम सागर एडवोकेट,अंजनी सिंह एडवोकेट,सुभेष कुमार मौर्या एडवोकेट, शेषनाथ अग्रहरि, सहित सैकड़ों विद्वान अधिवक्तागण मौके पर मौजूद रहे।