gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र : ए टी एम तोड़कर चोरी करने का प्रयास वाला युवक गिरफ्तार। पाइप, तमंचा बरामद। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सोनभद्र : ए टी एम तोड़कर चोरी करने का प्रयास वाला युवक गिरफ्तार। पाइप, तमंचा बरामद।

  • पिपरी पुलिस द्वारा एटीएम बूथ में घूसकर एटीएम तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास करने वाले युवक को किया गिरफ्तार, उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की पाइप/पेचकस एवं 01 अदद अवैध तमंचा बरामद।

सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

सोनभद्र | पिपरी (रेणुकूट) में ए टी एम संचालक विशाल कुमार गुप्ता द्वारा थाना पिपरी पर लिखित प्रार्थना दिया गया कि एक अज्ञात युवक द्वारा तुर्रा चौराहा, थाना पिपरी पर स्थित हिटैची एटीएम बूथ मे घूसकर एटीएम मशीन को तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 161/2022 धारा 380, 511, 427 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा थाना पिपरी को विशेष निर्देश दिये गये थे।

इसी क्रम में आज दिनांक 01.12.2022 को थाना पिपरी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की चेकिंग के दौरान नौकुठिया तुर्रा के पास से उपरोक्त प्रकरण में संलिप्त 01 नफर अभियुक्त आकाश कुमार पुत्र सुरेश उर्फ कल्लू निवासी वार्ड नं0-12 तुर्रा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की पाइप/पेचिकस एवं 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उपरोक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 164/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यावाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. आकाश कुमार पुत्र सुरेश उर्फ कल्लू निवासी वार्ड नं0-12 तुर्रा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

बरामदगी का विवरण-

  1. घटना में प्रयुक्त लोहे की पाइप व पेचिकस बरामद ।
  2. 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 महेन्द्र यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
  2. का0 शिव बदन बिन्द, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
  3. का0 अभिषेक तिवारी, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close