लिलासी प्रीमियर लीग सीजन 7 का ग्राम प्रधान ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
लिलासी / सोनभद्र – दिनेश चौधरी / सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत लिलासी कला गांव में लगातार सातवीं बार लिलासी प्रीमियर लीग (LPL) का शुभारंभ ग्राम प्रधान रामनरेश जायसवाल ने किया।
बताते चलें कि यह लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आधार पर आधारित है, जिसमें कुल 8 टीमें प्रतिभाग करती हैं। आठों टीमों में आठ खिलाड़ी ग्रामीण और तीन खिलाड़ी नगरीय/ शहरी प्रतिभाग करते हैं, सभी टीमों की फ्रेंचाइजी स्थानीय उद्यमी के पास होती है।
आयोजन के अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रतियोगिता क्षेत्र की लोकप्रिय प्रतियोगिता है, जिसमे लिलासी के आस – पास के करीब 20 गांवो से उत्कृष्ट खिलाड़ी आठ टीमों में से निर्धारित टीम के साथ खेलते है। संस्थापक आशीष गुप्ता ने बताया कि लिलासी प्रीमियर लीग के सभी मैच में लाइव स्कोरिंग की सुविधा होती है, जिससे क्रिकेट प्रेमी घर बैठे लाइव स्कोर देख पाते है। आठ टीमों के बीच चलने वाले इस लीग में विजेता टीम को 9000 रु0 नगद राशि और उप विजेता 5000 रु0 और आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
उद्घाटन मैच क्रैश सुपर किंग्स और चौना हंटर्स के बीच हुई जिसमे क्रैश सुपर किंग्स ने जीत हासिल की। लीग मैच के मुकाबले आगे लगातार होने है, अगला मैच ब्लैक टाइगर बरवें और आर सी बी हीरोज के बीच होना है।
ग्राम प्रधान लिलासी रामनरेश जायसवाल ने आयोजन समिति का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रकार के अयोजन से स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान एल पी एल अयोजन समिति के सचिव रामरतन, प्रबंधक बी डी सी अनुराग , सह प्रबंधक चंदन कुमार, अध्यक्ष विनय कुमार, उपाध्यक्ष विनीत कुमार, उज्ज्वल बागची, नवीन, आलोक, आयुष समेत तमाम कार्यकर्ता और सैकड़ों दर्शकमौके पर मौजूद रहे।
एल पी एल सीजन 7 में प्रतिभाग करने वाली टीम इस प्रकार है, प्वाइंट टेबल-