खनन अधिकारी का फुका पुतला परमिट का रेट में तेजी को लेकर।
डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
ओबरा सोनभद्र।शाश्वत मंच के कार्यकर्ताओं ने शारदा मंदिर चौराहे पर खनन अधिकारी का पुतला फूंका गया मंच के संयोजक श्याम जी मिश्रा ने कहा परमिट का रेट दस गुना महंगा बेचा जा रहा है जिससे आप जनता अपना मकान नहीं बना पा रही है ।
कहा यह भी जा रहा है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी को बदनाम किया जा रहा है लगभग एक महीने पहले खनन निदेशक माला श्रीवास्तव से शिकायत किया गया पर वह बोली की ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज होगा परन्तु अभी तक कुछ नहीं हुआ यह सब खान अधिकारी के ईसारे पर हो रहा एक सप्ताह के अंदर परमिट की कालाबाजारी बंद नहीं हुई तो खनन निदेशक कार्यालय के सामने धरना देंगे पुतला दहन करने में पवन भारती विशाल कुमार पिंटू कुमार सुनील दास शुभम कनौजिया राहुल कुमार शिब्बू भारती पवन राव आदि मौजूद थे।