राधिका एसोसिएट के द्वारा ग्राम पंचायतों में स्थापित कंप्यूटर सिस्टम के रुपए का भुगतान नहीं होने से आक्रोश।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील के विभिन्न ब्लाकों में जिसमें विकासखंड दुद्धी में सर्वाधिक ग्राम पंचायत कार्यालयों में राधिका एसोसिएट्स के प्रोपराइटर अजीत गुप्ता द्वारा ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी के अनुनय पर कार्यालयों में कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस, एवं सीसी कैमरे शासन के निर्देश के क्रम में लगवाए गए और अविलंब भुगतान सामान लगाने के बाद की जाने की बात कही गई, परंतु अभी तक लगभग 5 -6 माह बीत गए हैं फर्म को कोई भुगतान नहीं किया गया ‘ जबकि फर्म के मालिक ने कई बार संबंधित को पैसा भुगतान करने का आग्रह किया है।
ग्राम पंचायत सलैयाडीह , हरनाकछार, घिवही, कोलिंडूबा, पिपरडीह, पोलवा, महुली, धरतीडोलवा, घोरपा, महुआरिया, गाइठा, हरपुरा, बैरखड़, रजखड़, करमडाड,, रंन्नू, तुररिडीह, हथवानी,मझौली, अमवार, देवरी , राजसरई,चेरी, आरंगपानी,किरबिल आदि ग्राम पंचायतों में कार्यालयों का डिजिटल सुसज्जित करण कराया गया, परंतु अभी तक भुगतान फर्म का नहीं किया गया है जिसके संदर्भ में सहायक विकास अधिकारी दुद्धी, डीपीआरओ, सहित आला अधिकारियों को पत्र भेजकर बकाया भुगतान अविलंब कराए जाने की मांग किया गया है l