gtag('config', 'UA-178504858-1'); मनुष्यों के बीमारियों के लिए वरदान है "डॉक्टर अनुपमा" - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

मनुष्यों के बीमारियों के लिए वरदान है “डॉक्टर अनुपमा”

  • नगर स्थित पंचशील मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
  • डॉक्टर डे पर काटे गए केक हुई गोष्ठी।

सोनभद्र / सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी – आशीष गुप्ता

सोनभद्र। रावट्सगंज नगर स्थित पंचशील मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुक्रवार को डॉक्टर डे पर आयोजित किया गया गोष्ठी जिसमे डॉक्टरों को डायरेक्टर पवित मौर्या द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत केक काटकर मनाया गया डॉक्टर डे। वही डॉक्टर अनुपमा मौर्य ने बताया कि हर किसी की जिंदगी में डॉक्टर्स की भूमिका काफी अहम होती है।जन्म से लेकर हेल्दी लाइफस्टाइल इन्जॉय करने तक लोगों का सामना कभी न कभी डॉक्टर से ज़रूर होता है। आमतौर पर लोग अपनी शारीरिक और मानसिक परेशानी लेकर डॉक्टर के पास ही जाते हैं और डॉक्टर के पास भी लगभग हर समस्या का इलाज मौजूद रहता है। शायद इसलिए डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा भी दिया जाता है। इसी सम्मान को कायम रखने के लिए हर साल 1 जुलाई को ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ मनाया जाता है।
वैसे तो पहले से ही डॉक्टर्स को जीवनदाता की संज्ञा दी गई है, लेकिन खासतौर पर कोरोना काल में अहम योगदान देकर डॉक्टर्स ने इसको बखूबी साबित भी किया. डॉक्टर्स ने दिन-रात एक करके लोगों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना वायरस को हराने में डॉक्टर्स ने मुख्य भूमिका निभाई है. आइए जानते हैं ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के बारे में विस्तार से
नेशनल डॉक्टर्स डे कब मनाया जाता है
दुनिया के हर देश में अलग-अलग तारीख को डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं भारत में हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इस मौके पर डॉक्टर अनुपमा मौर्य ,डॉ सौरभ सिंह, डॉ सुशील कृष्णमूर्ति , डॉ.आर यस पटेल, डॉक्टर अंजनी कुमार सिंह, डॉ. देवव्रत, डॉ.सूरज सिंह, डॉ सुस्मिता मौर्या, मैनेजर रामआसरेपटेल,एडवोकेट विकास शाक्य, महफूज खान, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर लव-कुश मौर्य,सौरभ मौर्य , राजू मौर्य राजू , राहुल ,सविता, श्वेता ,सामिया आदि स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close