मुख्य समाचार
म्योरपुर पुलिस के पहल पर पॉक्सो एक्ट के दोषी को मिली 10 साल की सजा।

म्योरपुर – आशीष गुप्ता / पंकज सिंह – सोन प्रभात

जनपद सोनभद्र के थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरूद्ध पैरवी के फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा।थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 363, 366, 376 भादवि व 4 पॉक्सो एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त अवधेश यादव पुत्र अशर्फी, निवासी बराईडाड़, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध निरन्तर किये गये सराहनीय प्रयास/पैरवी के फलस्वरुप दिनांक 30.07.2022 को माननीय एएसजे/स्पे0 पॉक्सो एक्ट न्यायालय सोनभद्र द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 35000 रुपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड अदा न करनें पर 06 माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया गया ।