“आम आदमी पार्टी में सम्मिलित हो रहा है आम आदमी” – राजेश सोनी

विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
जिला सिंगरौली में आम आदमी पार्टी एक नए विकल्प के रूप में उभरा है!! एक जिला पंचायत सदस्य पांच पार्षद और जिले की सबसे प्रतिष्ठित पद महापौर पर कब्जा जमा चुका यह दल अपने विस्तार योजना को आगे बढ़ाने में लग गया है, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया गांव ,तहसील,जनपद ,जिला अर्थात समूचे सिंगरौली में अनेक लोग इस पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवम निष्ठा के साथ सम्मिलित होना चाहते है!!

अभी शपथ ग्रहण प्रक्रिया होनी है, उसके पश्चात ही एक नए सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारभ किया जायेगा!! यहां के रहवासी एक नए बदलाव के प्रति पूर्ण आश्वस्त है!! नए महापौर श्री मती रानी अग्रवाल के राजनैतिक शुचिता पूर्ण आचरण के ही कारण उन्हें भारी जन समर्थन मिला है।

राजेश सोनी के अनुसार घोषणा पत्र में किए गए सभी वादे समय व योजना बद्ध तरीके से पूर्ण किए जायेगे!! शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद संगठन द्वारा एक सदस्यता अभियान चला जायेगा,आने वाले समय में यह जिले का सबसे बड़ा सदस्यों वाला दल होगा!! लोगों में इस दल के प्रति निष्ठा और भावना है!! इसी उद्देश्य को लेकर चितरंगी के कुछ नौजवानों ने सदस्यता ग्रहण कर अभियान की शुरुआत कर दी है!! आप ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए टोपी प्रदान की!!
