मुख्य समाचार
दुद्धी : रन्नू में एक व्यक्ति का संदिग्ध हाल में पेड़ के नीचे लाश मिला, सनसनी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रन्नु गांव में आज दोपहर में घर के पास एक पेड़ के नीचे गले में रस्सी बधा एक अधेड़ का शव मिलने से आसपास क्षेत्रों में हड़कंप और सनसनी फैल गई। युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से गांव में कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस के एसआई संजय सिंह मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि शिवनारायण गोंड 32 पुत्र हरिलाल गोंड निवासी रन्नू बताया गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे के विधिक कार्रवाई की जाएगी।