पलायन रोकने के लिए बेरोजगारी का हल करे सरकार- आइपीएफ

म्योरपुर/ सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात
आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) व मजदूर किसान मंच के बैनर तले म्योरपुर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर जनपद में पलायन रोकने के लिए रोजगार के सवाल को हल करने, मनरेगा में न्यूनतम 200 दिन काम, वनाधिकार कानून के तहत पट्टा, मुकम्मल शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था, आदिवासी महिला डिग्री कालेज, कनहर सिंचाई परियोजना के लिए बजट आवंटन, हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मनरेगा में कृषि मजदूरी के लिए निर्धारित मजदूरी 376 से ज्यादा मजदूरी दर करने, खेत मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा कानून जैसे मुद्दों उठाया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट(आइपीएफ) जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका ने कहा कि दुद्धी क्षेत्र में खेती किसानी बेहद पिछड़ी हुई है, रोजगार के अन्य अवसर भी नहीं हैं यहां तक कि मनरेगा में जरुरतमंदों को काम नहीं मिल रहा, परिणामस्वरूप क्षेत्र से बड़े पैमाने पर आदिवासियों व गरीबों का पलायन हो रहा है। मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड़ ने कहा कि अगर वनाधिकार कानून के तहत जमीनें दी गई होती, सिंचाई का प्रबंध किया जाता तो क्षेत्र में बेकारी की भयावह स्थिति न होती। आदिवासी बाहुल्य इस पिछड़े अंचल के पिछड़ेपन को दूर करने लिए सरकारों ने वादे तो किये लेकिन सरकारी उपेक्षा का नतीजा है कि इस शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। आयोजन में युवा मंच से जुड़ी छात्राएं भी शामिल रहीं। युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड़ ने दुद्धी में आदिवासी महिला डिग्री कालेज का मुद्दा उठाया। कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के कायाकल्प का दावा सरकार कर रही है, स्वास्थ्य आपका-संकल्प हमारा अभियान चलाया जा रहा है लेकिन दुद्धी तहसील में स्थित सरकारी अस्पतालों में एक भी स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है, अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की भी बेहद कमी है।
इस मौके पर मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड़, शिव प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, गुंजा गोंड़, जुगनू कुमारी गोंड़, अंजू आशा गोंड़, राजकुमारी गोंड़, सविता गोंड़ आदि लोग शामिल रहे।