सोनभद्र : वायरल हुए लेखपाल साहब, रिश्वत लेते तेज ग्रामीणों ने बना ली वीडियो, हुए निलंबित।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता / जितेंद्र चंद्रवंशी –
- दुद्धी तहसील के लेखपाल के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल।
- 24 घंटे के अंदर दिखा एक्शन लेखपाल साहब निलंबित – खबर में देखें वायरल वीडियो।
सोनभद्र जनपद के दुद्धी तहसील क्षेत्र के एक लेखपाल को गांव के ग्रामीण से रिश्वत लेने का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ।
जिसके मामले में लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि गांव के ग्रामीण से रिश्वत लिए जाने के वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तहसील क्षेत्र के सतबहिनी के लेखपाल अशोक कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। रिश्वत लेने के मामले में लेखपाल को उप जिला अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।रिश्वत लेने के मामले में लेखपाल को निलंबित किए जाने के मामले में लेखपालों में खौफ का माहौल बना हुआ है।