मुख्य समाचार
ताजिया जुलूस दृष्टिगत बभनी उपकेंद्र से संबंधित विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बभनी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी / सोन प्रभात
बभनी। ताजिया जुलूस निकलने के कारण समस्त पोषक की लाइनों को खोल दिए जाने के कारण बभनी उपकेंद्र से संबंधित विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जानकारी देते हुए अवर अभियंता बभनी उपकेंद्र बिहारी लाल ने बताया कि मुहर्रम त्योहार के ताजिया जुलूस के दौरान सुरक्षा दृष्टिगत समस्त पोषक की लाइनों को खोल दिया गया है, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। साथ ही लोगो से शांति व्यवस्था के साथ सहयोग की अपेक्षा की गई है।