मुख्य समाचार
कोविड टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/मकत्तब जब्बारिया में शुक्रवार को कोवीड टीकाकरण में कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक शाह आलम के अध्यक्षता में आयोजित की गई इस दौरान 40 मुसलमानों ने टीका का लाभ उठाया।इस अवसर पर जामा मस्जिद के सदर ने आवाम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया।चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर शाह आलम ने लोगो को बताया कि वैक्सीनेशन हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है । आज भी कोवीड केस सामने आ रहे है, एहतियातन हमें सुरक्षित रहना चाहिए और लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए।