मुख्य समाचार
एसडीएम दुद्धी, ने विभिन्न शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार, क्षेत्राधिकारी पिपरी,आबकारी इंस्पेक्टर श्री अनुपम सिंह के साथ अंग्रेजी बियर और देसी शराब की दुकानों, मुर्धवा मोड़ रोड, हाईटेक कार्बन प्लांट रोड, शिवा पार्क रेणुकूट, की सघन चेकिंग की गई, कुछ अधिकारियों के द्वारा दुकानों पर मास्क लगाने सैनिटाइजर रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिक्री करने तथा साफ सफाई तथा कूड़ा दान आज रखने के लिए निर्देशित किया गया ।
