म्योरपुर : पंचायत भवन में लगा समाधान दिवस, 24 मामलों में 20 का मौके पर निस्तारण।

म्योरपुर/ सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात
सोनभद्र जिलाधिकारी के पहल के बाद सोमवार को म्योरपुर स्थित पंचायत भवन में सोमवार को समाधान दिवस का अयोजन ग्राम प्रधान संगीता गणेश जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्र द्वारा ग्रामीणों की समस्या सुनी गई।

एडीओ पंचायत श्री मिश्र ने बताया कि अब ग्राम पंचायत स्तर पर ही ग्राम पंचायत के मामलों का निस्तारण किया जाएगा,समस्याओं के निस्तारण के लिये अब ग्रामीण को ब्लाक,तहसील,जिले पर दौड़ने की आवश्यकता नही है, गांव में समाधान दिवस के माध्यम से मामलों का निस्तारण किया जाएगा। आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी का सोच है कि अधिकारी गांव में ही रहे। जिसके तहत अब अधिकारी अब आपके गांव में ही रह कर आपकी समस्या को सुनेंगे। उन्होंने बताया कि सोनभद्र की भौगोलिक स्तिथी को देखते हुये लोगो को सुविधा पहुचाने के लिये सरकार कार्य कर रही है।जिसके तहत समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि आज समाधान दिवस में 24 मामले आये जिसमे 20 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है, 4 मामलों को सम्बंधित विभाग के पास भेज दिया गया है , उन्होंने बताया कि यह समाधान दिवस अब से हर सोमवार को निर्वाध रूप से लगेगी। जिन ग्रामीणों की समस्या है वे पंचायत भवन पर आकर अपनी समस्या बता सकते है। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल अनिल मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल, कोटेदार रविंद्र अग्रहरि, पंचायत सहायक आयुषी जायसवाल, रोजगार सेवक भुपेंद्र गुप्ता, सुजीत अग्रहरि,अमित रावत,दीपक अग्रहरि, रियाज आलम,संध्या देवी,दिनेश लगुप्ता,जितेंद्र अग्रहरी,रूबी देवी,अखिलेश कुमार भारती, हरिचंद,सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।