फिर उठा डीआर पैलेस दुद्धी नहर के पास गंदगी से पटा संक्रमित नहर की सफाई की मांग।

- नगर पंचायत दुद्धी मूकदर्शक बना।
- मीडिया ने भी शासन-प्रशासन का कई बार कराया है संज्ञान।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोंनभद्र- भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिला महामंत्री व डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने नहरों की सफाई नही होने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दुद्धी नगर पंचायत के अन्तर्गत आने वाली नहर की साफ सफाई नही हो रही हैं जिसके चलते नहरों में कूड़ा करकट इकठ्ठा हो जा रहा है और उसमें बरसात का पानी जम जाने के कारण दुर्गन्ध निकल रहा है, बदबू से आने जाने वाले लोगो को नाक मूंद कर चलना पड़ रहा है।

विदित हो कि तहसील मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूरी पर धनौरा गाँव का लकड़ा बाँध स्थित हैं जहाँ से नहर निकली हुई हैं जो दुद्धी नगर पंचायत के वार्ड नं 10 ,वार्ड नं 6 ,वार्ड नं 2 और वार्ड नं 5 को स्पर्श करते हुए मलदेवा गाँव से आगे बढ़कर नदी में मिल जाती हैं। इस बीच नगर पंचायत दुद्धी में पड़ने वाले नहर की स्थिति बहुत ही खराब है ।उसमें कूड़ा करकट भरा जा रहा है और बरसात का पानी जमा हो जाने से पानी दुर्गन्ध दे रही हैं क्योंकि सफाई न होने के कारण आगे पानी निकल ही नही पा रहा है। धनौरा लिंक मार्ग से डी. आर. पैलेस के पास और डीसीएफ के पास जहाँ राजकीय इंटर कालेज दुद्धी के अध्यापकगण रहते हैं ,वहाँ की नहर झाड़ी, झंखाड़ और कूड़ा करकट से जाम हो गया है। ऐसा नहीं है कि नहरों की साफ सफाई के लिए धन नही आता है ,धन तो आता हैं लेकिन अधिकारी पैसा खा जाते है। नहरों की सफाई केवल कागजो पर ही होती हैं, धरातल पर कुछ नहीं होता। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने उपजिलाधिकारी महोदय दुद्धी शैलेन्द्र मिश्र को नहर की सफाई हेतु पत्र 8 सितम्बर को ही दिया था लेकिन अभी तक कुछ हुआ नही ना किसी प्रकार की इस संदर्भ में सुगबुगाहट ही मिली है। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि मैंने लकड़ा बांध से निकली नहर की सफाई हेतु एक आवेदन पत्र दिया है यदि नहर की सफाई नही होती हैं तो व्यापक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर जल शक्ति मन्त्री /सिचाई मंत्री जी को
विधानसभा सत्र के दौरान दिया जाएगा और जानकारी दी जाएगी कि सोंनभद्र जिले में नहरों की सफाई के लिए आने वाले धन का दुरुपयोग किस तरह अधिकारी कर रहे है।।।