मुख्य समाचार
लायंस क्लब जौनपुर “सूरज” द्वारा नि:शुल्क चर्म रोग का लगाया गया कैम्प।

जौनपुर / sonprabhat
लायंस क्लब जौनपुर “सूरज” द्वारा आज दिनांक 8 अक्टूबर सेवा सप्ताह के 7 वें दिन श्रुति स्किन सेंटर अल्फस्टिनगंज पर 27 व्यक्तियों की नि:शुल्क स्किन डिजीज की जांच डॉक्टर आर. पी. गुप्ता द्वारा की गई। सभी रोगियो को उचित परामर्श एवम दवा वितरित की गई।

लायंस क्लब के अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू ने कहा की क्लब द्वारा प्रत्येक सप्ताह शनिवार को ऐसे ही नि:शुल्क जांच शिविर के द्वारा सेवा कार्य अनवरत चलता रहेगा।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू , सचिव विजय कृष्ण, कोषाध्यक्ष विकास साहू , जोन चेयरपर्सन संतोष साहू उर्फ बच्चा, अरविंद जायसवाल , त्रिपुंड भास्कर मौर्य , राजेंद्र खत्री , नसीम अख्तर इत्यादि समाज सेवी और सदस्य उपस्थित रहें।