gtag('config', 'UA-178504858-1'); "विज्ञान वरदान है तो अभिशाप भी" - मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज राजन चौधरी, 188 बी .ए . तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

“विज्ञान वरदान है तो अभिशाप भी” – मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज राजन चौधरी, 188 बी .ए . तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया।

दुद्धी – सोनभद्र/ जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील क्षेत्र के एम. एस. आदर्श महाविद्यालय पोलवा दुद्धी सोनभद्र के परिसर में महाविद्यालय बीए तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी ने छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया। वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय के 118 छात्रों को स्मार्टफोन प्रदान किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए छात्रों को स्मार्टफोन व टेबलेट देने का निर्णय लिया है निश्चित रूप से यह स्मार्टफोन छात्रों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगा।


यह स्मार्टफोन जहां एक और उनकी पढ़ाई में सहायक सिद्ध होगा तो वही रोजगार की सूचनाओं के लिए भी वरदान है। संयोजक मकसूद आलम चेयरमैन ने कहा कि छात्र स्मार्टफोन का सदुपयोग ना करें आज के तकनीकी युग में स्मार्टफोन छात्रों के उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के मनोज कुमार मिश्रा भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं सिविल बार एसोसिएशन सचिव नें किया तथा संचालन नवनीत मिश्रा द्वारा किया गया ।इस मौके पर प्रबंधक श्रीमती एजेआरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी शेषमणी चौबे, अयोध्या गुप्ता, देवेंद्र यादव, अजय कुमार गुप्ता, सुर्य प्रकाश कनोजिया रमेश चंद , अरविंद जायसवाल, सुजीत तिवारी, इमाम अली, एमडी मनसूर आलम, राधेश्याम शर्मा, नवनीत मीश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close