gtag('config', 'UA-178504858-1'); हड़कंप - मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व कोर्गी बालू साइड पर छापेमारी पोकलेन मशीन सीज सोनभद्र । - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

हड़कंप – मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व कोर्गी बालू साइड पर छापेमारी पोकलेन मशीन सीज सोनभद्र ।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य – जितेंद्र चंद्रवंशी

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आगमन के पूर्व कोरगी बालू साइट पर खनन विभाग का देर शाम सात बजे छापा । गत दिनों पूर्व मंडल आयुक्त विंध्याचल मंडल एवं जिला अधिकारी सोनभद्र सहित आला अधिकारियों के द्वारा अवैध खनन की शिकायत पर भारी भरकम जुर्माना लगाए जाने एवं मंडल आयुक्त द्वारा अवैध खनन की रिपोर्ट तलब करने संबंधी मामलों से कुंभकरणीय निद्रा से जागी प्रशासन देर शाम खनन क्षेत्र पर पहुंची l सूत्र अनुसार नदियों का सीना चीर कर मानक को ताक पर रख खुलेआम अवैध उत्खनन किया जा रहा l एनजीटी के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही l और मैंनेज के खेल के मास्टरमाइंड सफेदपोश लोगों के मिलीभगत से सरकार की छवि धूमिल करने पर आमादा है, जबकि खनन क्षेत्र मुख्यमंत्री के अधीनस्थ विभाग आता है l आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बाहुबली लोगों का सिंडिकेट के कारण आम आदमी के पहुंच से बालू दूर हो गया है l ₹5000 तक ट्राली बालू दुद्धी परिक्षेत्र में खुलेआम बिक रहा l प्रदूषण की मार झेल रहा स्थानीय जनमानस और दूसरों के सपनों का महल तैयार हो रहा l पैसों के मैनेज के खेल में जहां एक और सरकार की छवि खराब हो रही है वही आम आदमी की पहुंच से बालू दूर हो गया जिससे जनता में घोर आक्रोश व्याप्त है । देर शाम पहुंची टीम ने
अनियमितता पाए जाने पर पोकलेन मशीन सीज किया।
दुद्धी तहसील मुख्यालय से सटे कोरगी बालू साइड पर खनन विभाग ने मंगलवार शाम को की छापमारी ।बालू साईड पर देर रात जांच पड़ताल जारी , अधिकारियों ने बताया कार्रवाई चल रही है ।खनन विभाग ,राजस्व विभाग व विंढमगंज थाने की पुलिस की टीम ने कोरगी बालू साइड पर खनन के मानक की जांच करने पहुंची ।जाँच टीम घण्टे भर से अधिक समय तक खनन क्षेत्र में हल्का लेखपाल के साथ पड़ताल करते नजर आए । आखिर मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के उपरांत ही कार्रवाई क्यों? जबकि यह खेल प्रारंभ से ही चला आ रहा है l प्रकृति का सीना चीरकर प्राकृतिक सुंदरता का चीरहरण खुलेआम किया जा रहा है। क्या यह अधिकारियों के संज्ञान में नहीं है यह पूछ रही है दुद्धी तहसील की जनता l सूत्रों की माने तो गुर्गे साइट पर मौत का खौफ दिखाकर लाखों-करोड़ों रुपए का वारा न्यारा कर शीश महल तैयार कर रहे हैं l राजस्व विभाग, खनन विभाग, पुलिस प्रशासन, वन विभाग आदि की भूमिका संदिग्ध है जिससे इनकार नहीं किया जा सकता l कलमकार भी खनन क्षेत्र में ठेकेदारों के सेवा भाव में वाहन चलाकर अपनी जेबे भरने में अमादा है, अधिकारियों से लेकर अवैध उत्खनन में संलिप्त लोग जनमानस के समक्ष सरकार की छवि किरकिरी करने पर आमादा है जिसका सुध लेने वाला कोई नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close