दुद्धी – सिविल बार एसोसिएशन ने 4 सूत्रीय मांग पत्र एमएलसी को सौंपा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र सिविल बार एसोसिएशन
दुद्धी के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट और दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अवध नारायण यादव का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल एम0एल0सी0 स्नातक निर्वाचन खंड वाराणसी माननीय आशुतोष सिन्हा से वाराणसी उनके कार्यालय पर मुलाकात कर उन्हें 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा । इस मांग पत्र में दुद्धी अदालत परिसर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा लगाने की मांग तथा दुद्धी में सालों से रिक्त पड़े मुंसिफ कोर्ट में मुंसिफ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कराने तथा सिविल बार एसोसिएशन के लिए एक पुस्तकालय व कार्यालय की जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण तथा “दुद्धि को जिला बनाओ विकास कराओ ” जो इस क्षेत्र की प्रमुख मांग है और विगत चुनाव में वर्तमान सरकार के कई छोटे-बड़े नेता दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया व
विजई हुए थे ।आज वह दुद्धी को जिला बनाने का वादा पूरा नहीं कर रहे हैं। इस आवाज को विधान परिषद में उठाने तथा सरकार के समक्ष मजबूती से रखने की मांग प्रमुखता से की गई । इस संदर्भ में माननीय एम0एल0सी0 महोदय ने हर संभव मदद करने और इस क्षेत्र की आवाज को विधान परिषद और अन्य उचित फोरम पर उठाने का पूरा आश्वासन दिया है।