आक्रोश – रिश्वत लेने के आरोपी लेखपाल कनहर डूबक्षेत्र के विस्थापितों को धमकी देकर सादे कागज पर दस्तख्त करा रहें, मामला एस डी एम के पास पहुंचा।

दुद्धी सोनभद्र कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र में तैनात लेखपाल पर रिश्वत का आरोप लगने के बाद सक्रिय लेखपाल विस्थापितों क्षेत्रों में जाकर सादे कागज पर दसख्त करा धमकी दे रहें हैं। डूब क्षेत्र के विस्थापितों की माने तो भिसुर गांव के लेखपाल गांव में पहुचकर विस्थापितों को विस्थापन पैकेज सूची से नाम हटाने का धमकी दें रहें हैं। यहां तक बताया गया कि आरोपी लेखपाल द्वारा कई लोगों से अपने पक्ष में हस्ताक्षर भी करवा लिया गया ताकि सक्षम अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रख सके।

कनहर विस्थापित अनिल, शशिकांत, सत्यदेव सहित अन्य का आरोप है कि कथित आरोपी लेखपाल द्वारा गांव के ग्रामीणों को अपने पक्ष में करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और विस्थापन पैकेज में पूरा सहयोग की बात कही जा रही है। चर्चा इस बात की है कि आखिर डूब क्षेत्र में रिश्वत लेने के आरोपी लेखपाल अपने ही क्षेत्र में क्यों जमे रहना चाहते हैं। विगत माह से कनहर परियोजना क्षेत्र तब चर्चाओं में जब एक लेखपाल का रिश्वत लेन-देन का कथित ऑडियो वायरल हो गया और वायरल ऑडियो के आधार पर आरोपी लेखपाल को निलंबित भी कर दिया गया। विगत शनिवार को तहसील समाधान दिवस पर भिसुर गांव के विस्थापितों ने अपने क्षेत्र के लेखपाल पर रिश्वत का आरोप लगाकर एक बार पुनः चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया। डूब क्षेत्र के लोगों द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद सक्रिय हुए लेखपाल गांव में पहुचकर लोगों को सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने में जुट गए हैं जिससे काले करतूतों पर पर्दा डाला जा सकें l नाराज विस्थापित आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुख्यमंत्री के पास जा सकतें हैं l सूत्रों की माने तो करोड़ों रूपये की हेराफेरी उक्त विस्थापन पैकेज में डूब क्षेत्र के लोगों से की गई हैं जो गंभीर उच्च स्तरीय जांच का विषय हैं l