साइट नगवा का,खनन हो रहा धोरपा में- सुरेन्द्र अग्रहरि

(दुद्धी)सोनभद्र- अक्टूबर में शुरू हुए बालू खनन में अवैध खनन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । दुद्धी तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर नगवा बालू साइट चालू है जहाँ तक खनन का सीमांकन है उससे इतर धोरपा गाँव के हुमेलदोहर टोला से बालू का अवैध खनन हो रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है ।ग्रामीण अशोक कुमार, रामचन्द्र यादव, सुरजमन यादव, ने बताया कि एक ट्रैक्टर कोई बालू उठा लेता है तो पुलिस और वन विभाग के लोग पकड़कर सीज कर देते हैं और यहाँ पर खुलेआम बालू का अवैध खनन हो रहा है।

सरकार अवैध खनन के खिलाफ बार बार सभी प्रशासनिक अधिकारियों को टाईट कर रही हैं लेकिन इन्ही के मिलीभगत से अवैध बालू का खनन हो रहा है। रेंजर और पुलिस की मिलीभगत से यह सब खेल हो रहा है।भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि जब भ्रमण पर निकले तो धोरपा और हरपुरा के ग्रामीणों ने उनसे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इस प्रकार अवैध बालू का खनन हो रहा है जो बिल्कुल गलत है।इस पर संज्ञान लिया जाना चाहिए। उन्होंने लोगो को आश्वस्त किया कि अभी एक हफ्ते के अन्दर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का आगमन चपकी में होने जा रहा है ,उनसे मिलकर यहाँ पर हो रहे अवैध खनन की लिखित शिकायत दूँगा और किसी भी कीमत पर अवैध बालू का खनन नही होने दूँगा जो भी इसमें संलिप्त है उनके खिलाफ भी लिखित शिकायत दूँगा और उचित कार्यवाही कराई जाएगी।