मुख्य समाचार
जिला जज की मां का निधन,कस्बे में शोक की लहर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। बिहार के लखीसराय के जिला जज धर्मेंद्र जायसवाल की मां निर्मला जयसवाल 91 वर्ष की अवस्था में लखीसराय में ही निधन हो गया है। जिला जज धर्मेंद्र जायसवाल दुद्धी निवासी की मां की निधन की खबर सुनने के बाद नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जज के पिता भोलानाथ जायसवाल अधिवक्ता थे। उनके बड़े पुत्र अमिताभ जायसवाल भी दुद्धी में अधिवक्ता हैं। उनकी मां धर्मेंद्र जायसवाल पुत्र के साथ में लखीसराय में रहती थी वहीं पर उनका निधन हुआ है। आज उनका अंतिम संस्कार कनहर ठेमा संगम तट पर किया जाएगा l