बभनी:- छात्राओं द्वारा लगातार मुफ्त में लोगों को बाटा जा रहा हस्त निर्मित सेनीटाइजर।

- ग्रामीणों को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाने को सोसल डिस्टेंस का पालन कर बभनी थाना क्षेत्र के लोगो को सेनेटाइजर बाट किया जागरूक।
बभनी / सोनभद्र -सोनप्रभात
*उमेश कुमार* –
बभनी। विकासखंड अंतर्गत दरनखाड़ निवासी बी.ए.फर्स्टइयर की छात्राओं ने अपने द्वारा कई चीजों का मिश्रण कर बनाए गए सैनिटाइजर को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बैंक सहित थाना परिसर व स्थानीय लोगों में वितरित किया ।
लगभग 1500 लोगो को हस्तनिर्मित सेनेटाइजर वितरित कर चुकी है।
- यहाँ देखे बभनी सवांददाता उमेश कुमार की वीडियो रिपोर्ट:
Video Report:-
सेनेटाइजर वितरित कर रही छात्राओं ने बताया कि हम लोगो ने यह संकल्प लिया है जो गरीब परिवार के लोग सैनिटाइजर खरीदने में असमर्थ थे उन्हें मुफ्त में देकर राष्ट्रहित में अपना योगदान निभा रहे है हम सब का यह प्रयास हैं कि ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें महामारी से बचा सके।
सैनीटाईजर बनाने वाले छात्रों में #ज्योति_शर्मा #नेहा_शर्मा व उनके भाई #प्रियांशु_शर्मा के द्वारा कम खर्च पर इसका निर्माण किया है,और जिसमे इंडियन बैंक चपकी पर लगभग सैकङो ग्रामीणों को सेनेटाइज प्रयोग कराते हुए सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखकर वितरण किया गया।
स्थानीय भाजयुमो नेता सुधिर पाण्डेय जी ने बताया कि इन बच्चीयों के द्वारा देशहित में किया जा रहा यह कार्य बहुत ही नेक और सराहनीय है सैनिटाइजर वितरित करने वाले छात्र छात्राओं को अपनी ओर से मैं ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई देता हूं।
बभनी क्षेत्र के समाचार व विज्ञापन हेतु संपर्क करें ।
उमेश कुमार 9559355256