दुर्घटना : पिपरी सड़क हादसे में तीन की गई जान।

सोनभद्र – यू. गुप्ता / आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
पिपरी, सोनभद्र।जनपद सोनभद्र की पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीषड़ सड़क हादसा हुआ। जिसमें तीन नव युवकों की जान चली गई , मामला पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी मस्जिद के ठीक सामने मेन रोड का है, जहां एक बाइक पर सवार युवकों बाइक की भिड़ंत टेलर हो जाने के कारण तीनों की मौत हो गई।

तीनों नवयुवक पिपरी के वीआईपी कॉलोनी के रहने वाले थे। एक्सीडेंट बहुत भयानक था चेहरे से पहचान करना मुश्किल था। एक्सीडेंट में मृतक तीनों युवकों की पहचान आशीष पुत्र बबलू दूसरा सौरभ पुत्र दया पाल, तीसरा मोहित जो अपनी नानी के यहां रहता था उसकी नानी कलावती जो की सिचाई विभाग में काम करती थी, मृतक आशीष का बर्थडे मना कर लौट रहे थे । सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस व क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री प्रदीप सिंह चंदेल मौके पर तत्काल पहूच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए।
