जिला स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता में दुद्धी का द्वितीय स्थान, जिलाधिकारी ने की सराहना।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
२ मार्च गुरुवार को राबर्ट्सगंज डायट परिसर में जिला स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी आयोजित हुई।इसमें जिले भर के सभी ब्लॉकों से चुनिंदा प्रतिभागियों ने अपने अपने टीएलएम के माध्यम से शून्य निवेश में आकर्षक नवाचार के उदाहरण प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में जिलाधिकारी सोनभद्र, सीडीओ,डायट प्राचार्य,बीएसए आदि गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता में म्योरपुर को प्रथम व दुद्धी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।म्योरपुर ने टीएलएम की काफी संख्या प्रस्तुत की वहीं दुद्धी ने कम संख्या में टीएलएम के साथ शानदार प्रजेंटेशन किया।दुद्धी से मंजरी अग्रवाल की गणित बुक,अरुण राय का संख्या चार्ट,भूकंप सूचक यंत्र,जोड़ घटाव तराजू , रामरक्षा का विटामिन चार्ट आदि आकर्षण का केंद्र रहे। श्रीमान जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने विजेता दल को प्रोत्साहित किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी महेन्द्र मौर्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ब्लॉक दुद्धी के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। एआरपी श्रवण कुमार,ऋषिणरायण,संतोष सिंह,मनोज जायसवाल,अखिलेश कुमार एवम् वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन,अविनाश गुप्ता आदि ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ब्लॉक दुद्धी के लिए गर्व का विषय है।क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।