gtag('config', 'UA-178504858-1'); टीएलएम की बेहतरीन प्रस्तुती के साथ शानदार प्रजेंटेशन मे म्योरपुर ब्लॉक ने लहराया अपना परचम, मिला प्रथम स्थान। - सोन प्रभात लाइव
आस-पासकला एवं साहित्यमुख्य समाचारशिक्षा

टीएलएम की बेहतरीन प्रस्तुती के साथ शानदार प्रजेंटेशन मे म्योरपुर ब्लॉक ने लहराया अपना परचम, मिला प्रथम स्थान।

म्योरपुर / सोनभद्र :- आशीष गुप्ता / सोन प्रभात

सोनभद्र:-जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान डायट परिसर रावर्टसगंज में जनपद स्तरीय अभिनव पर्व पर नवाचार एंव टी0एल0एम0 मेला तथा कला उत्सव का दीप प्रज्वलन व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस दौरान डायट मे प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती माता जी की वन्दना एंव स्वागत गीत की सुन्दर प्रस्तुति की गयी। इस दौरान डायट के छात्र- छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के चित्र की बनायी गयी पेन्टींग को जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को डायट प्राचार्य द्वारा सप्रेम भेट की गयी।

इस दौरान जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि “अध्यापक का स्थान समाज में बहुत बड़ा होता है उनके द्वारा पढ़ाये गये छात्र-छात्रायें आगे चलकर देश की बड़ी-बड़ी सेवाओं मे सम्मलित होते है और देश का नाम रोशन करते है शिक्षक समाज का दर्पण होता है।”

राबर्ट्सगंज डायट परिसर में जिला स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी आयोजित हुई। इसमें जिले भर के सभी ब्लॉकों से चुनिंदा प्रतिभागियों ने अपने अपने टीएलएम के माध्यम से शून्य निवेश में आकर्षक नवाचार के उदाहरण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सोनभद्र, सीडीओ,डायट प्राचार्य,बीएसए आदि गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता में म्योरपुर को प्रथम व दुद्धी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। म्योरपुर ने अपने टीएलएम की बेहतरीन प्रस्तुती के साथ शानदार प्रजेंटेशन किया और प्रथम स्थान पर अपना परचम लहराकर विजय प्राप्त किया।

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्री देवमणि पांडेय, ARP रजनीश श्रीवास्तव, राम मूर्ति, विनोद पांडेय, अखिलेश देव पांडे, शिव मूर्ति, शंभूनाथ, प्रह्लाद बर्मा, जमींदर कुमार, रश्मि गुप्ता, शालिनी गुप्ता, सुभद्रा पांडे, अल्पना, नीलम सिंह, सुमन सिंह, प्रकृति यादव, सरला देवी, ममता सिंह, आभा पांडे आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close