होली फाग गीत, जोगीरा सा रा रा रा के बीच अधिवक्ताओं का होली मिलन पर जमकर उड़े गुलाल सभी गिले-शिकवे भूलकर पावन पर्व मनाने की अपील।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र होली के फाग गीत व जोगीरा सा रा रा रा रा के मस्ती में सराबोर सिविल बार एसोसिएशन सभाकक्ष एवं दुद्धी बार एसोसिएशन सभाकक्ष में अबीर गुलाल के बीच रंगों का पावन पर्व होली के पूर्व संध्या पर परंपरागत होली मिलन कार्यक्रम आत्मीयता और सद्भाव के बीच में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं पावन पर्व की देते हुए सभी गिले-शिकवे भूलकर उत्साह, उमंग ,सद्भाव , प्रेम के बीच प्राचीनतम सनातन त्यौहार होली मनाए जाने की अपील किया l इस मौके पर मस्ती में झूमते हुए होली के फाग गीत में अध्यक्ष सहित विभिन्न अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया l ठंडाई मिष्ठान भी एक दूसरे को भेंट की गई।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट, रमेश्वर तिवारी,ओमप्रकाश मिश्रा,जवाहर लाल अग्रहरी, रामाअजोर भारती,राकेश श्रीवास्तव,प्रेमचंद्र यादव,कुलभूषण पाण्डेय, विष्णु कांत तिवारी,सत्यनारायण यादव,बलवन्त सिंह,सचिव मनोज कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार जयसवाल,दिलीप कुमार पांडेय,अंजनी सिंह,ओम प्रकाश, छोटे लाल गुप्ता, राजीव रंजन जौहरी, पवन दुबे, प्रेमचंद गुप्ता,शंभू पाण्डेय,आशीष गुप्ता राकेश अग्रहरी, राकेश गुप्ता, अनुराग त्रिपाठी, रमाशंकर कुशवाहा, सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उल्लास और उमंग के बीच होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
