नौ वर्षीय अनुराग पाल की हत्या, लाश बरामद, अपहरण कर्ताओं से मुठभेड़, तीन घायल।

सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य / शक्ति पाल
सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के पेढ़़ गांव से विगत पांच मार्च को नौ वर्षीय अनुराग पाल का अपहरण कर लिया गया था।
परिजनों के लिखित शिकायत पर पुलिस टीमें बरामद करने में लगीं थीं लेकिन नाकाम रहीं। शुक्रवार को देर शाम मीरजापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के बगहां तालाब में शव बरामद किया गया।लाश चुनार अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है।

इधर देर रात घोरावल थाना क्षेत्र के भैसवार मोड़ पर इनकाउंटर के चक्कर में आरोपी करन उर्फ गोलू एवं गोरख को गोली लगी है। जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है। दोनों आरोपी जिन्दा हैं या मर गये हैं इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस वार्ड के तरफ किसी को फटकने नहीं दे रही है। उधर पेढ़ गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। मौके पर एएसपी, एडीएम ग्रामीणों को समझाने में लगे हुए हैं।
