बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में जांच टीम आने से पसरा रहा सन्नाटा

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में आज बुधवार दोपहर बाद खनन निदेशक रोशन जैकब की आई टीम मंदी व बदहाली की दौर से गुजर रहा बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का निरीक्षण बुधवार को प्रदेश की खनन निदेशक रोशन जैकब ने किया।इस दौरान मौके पर मौजूद विभागिय अधिकारियो से जानकारी ली और आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के बाड़ी में ई टेंडरिंग की खदानो का 8

बारी-बारी से मौके पर जाकर निरीक्षण कर खनन की स्थिति का जाएजा लिया।खड़ी पहाडी और हुए खनन को लेकर जानकारी ली।खदानो में बने रास्ते की जानकारी ली।इस दौरान मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिया कि नियमानुसार खनन कार्य हो ।अवैध खनन नहीं होना चाहिए।वैध के आड़ में कही भी अवैध खनन न होने पाये।आस पास की शेष बची पहाड़ियो के बारे में भी जानकारी ली।मौके पर नक्सा आदि को भी देखा।इस दौरान एडीएम समेत खनन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।