gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी मण्डल में बुथ स्तर पर मना भाजपा का स्थापना दिवस। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी मण्डल में बुथ स्तर पर मना भाजपा का स्थापना दिवस।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी , सोनभद्र । दिनांक 6 अप्रैल को दुद्धी तहसील मुख्यालय पर डीसीएफ सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन कर स्थापना दिवस मनाया इससे पूर्व दुद्धी मण्डल के कई बूथों पर भाजपा ध्वज लगाकर तथा प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के उद्धबोधन को सुना कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा कार्यकर्ताओं ने प० दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस दौरान इस संगोष्ठी के मुख्यातिथि पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी व विशिष्ट अतिथि दिलीप पांडे ने अपने संबोधन में कहा भाजपा आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। भाजपा का इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा है। साल 1951 में 21 अक्टूबर को जनसंघ और गठन 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी। भाजपा ने राष्ट्र प्रथम के मंत्र को अपना आदर्श बनाया है। बीजेपी ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया… लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और देश के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए काम कर रही है बीजेपी का पॉलिटिकल कल्चर बड़े सपने देखने और उससे भी ज्यादा हासिल करने के लिए जी जान से खप जाना है। शरीर का कण-कण, सपने का पल-पल खपना का हौसला रखते हैं।बीजेपी का पॉलिटिकल कल्चर बड़े सपने देखने और उससे भी ज्यादा हासिल करने के लिए जी जान से खप जाना है।बीजेपी दिन-रात देश के लिए काम कर रही है। आज बीपेजी विश्वास, विकास का पर्याय है। बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के साथ काम कर रही है।बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। हमारे सभी वरिष्ठ नेता ने पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचा है आज देश का गरीब,आम आदमी, युवा, माताएं-बहनें, शोषित-वंचित हर कोई भाजपा के कमल को खिलाने और रक्षा करने के लिए ढाल बनकर खड़ा है।भाजपा को 21वीं सदी की भविष्य की पार्टी बनाना है। अति आत्मविश्वास का शिकार नहीं होना है। लोग अभी से कह रहे हैं कि 2024 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता। यह बात सही है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता के नाते हर नागरिक का दिल जीतना होगा। हर चुनाव उसी परिश्रम से लड़ना है, जैसा 80 के दशक से लड़ते आए हैं।इस संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे दुद्धी मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने कहा पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को कोटी-कोटी नमन है।

संगोष्ठी का संचालन मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह ने किया संगोष्ठी में मुख्यरूप से पूर्व जिला महामंत्री बिपिन बिहारी समाजसेवी कमलेश मोहन अमरनाथ जायसवाल डीसीएफ डायरेक्टर संजु तिवारी मण्डल उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेंद्र चंद्रवंशी जिला सह संयोजक भोलू जायसवाल अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राफे खान मण्डल मंत्री गोपाल सोनी हिमांशु चौरसिया मीडिया प्रभारी रवि सिंह सोशल मीडिया प्रमुख पीयूष कसेरा पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष अंकुर जायसवाल भाजयुमो उपाध्यक्ष आमेश सिंह बुथ अध्यक्ष सतेंद्र कुमार अजय चंद्रवंशी वार्ड संयोजक भोला सोनी चमेली देवी वसुंधरा देवी धर्मेंद्र यादव सहित कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close