पिपरी से आम आदमी पार्टी से अंजनी ने किया नामांकन, दुद्धी से 2 अनपरा से 9 नामांकन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र|नाम निर्देशन पत्रों के दाखिला के पांचवे दिन शुक्रवार को पिपरी नगर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजनी कुशवाहा ने अपना नामंकन दाखिल किया ,अंजनी कुशवाहा पत्रकार मनोज राणा की पत्नी है, दुद्धी नगर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु अनिल कुमार पुत्र विन्धयाचल प्रसाद तथा उनकी पत्नी अनिता देवी ने अपना नामंकन दाखिल किया , रेनुकूट से अध्यक्ष पद हेतु किसी ने नामांकन दाखिल नही किया |

अनपरा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु कुल 9 लोगों ने अपना नामंकन दाखिल किया जिसमें अरविंद कुमार केसरी ने 1 सेट में , अंगिरा ने एक 1 सेट में ,धर्मेन्द्र प्रसाद ने 1 सेट में ,विश्वम्भर ने 2 सेट में ,मो आसिफ ने 2 सेट में ,सरोज यादव ने 1 सेट में ,नारायण भारती ने 1 सेट में प्रवेश राज सिंह ने 2 सेट में हसमुल्लाह ने 1 सेट में अपना पर्चा दाखिल किया | वहीं वार्ड सदस्य पद हेतु दुद्धी से 9 ,रेनुकूट से 16 ,पिपरी से 10 व अनपरा से 40 लोगों ने विभिन्न वार्डों में नामंकन दाखिल किया | बता दे कि नामांकन पत्रों की बिक्री व दाखिला का कार्यक्रम 24 अप्रैल तक चलेगा|