अंश अस्पताल तीसरी बार सील ,नोडल द्वारा सील अस्पताल का ताला तोड़ हो रहा था संचालन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र|दुद्धी – धनौरा मार्ग पर स्थित अवैध रूप से संचालित होती अंश अस्पताल को एसडीएम श्याम प्रताप सिंह ने चिकित्सको के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर सील कर दिया ,अस्पताल में ना तो कोई योग्य चिकित्सक मिला और ना ही अस्पताल चलाने कोई पंजीकरण लाईसेंस | एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से अपने सामने अस्पातल को पुनः सील कराया और बिना परमिशन सील अस्पताल को तोड़कर संचालन के एवज में वैधानिक कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने की बात कही ,एसडीएम ने बताया कि किसी ने सूचना दी थी कि उक्त अस्पताल सील किये जाने के बाद भी संचालित हो रही है जिस पर जांच की गई और शिकायत सत्य पाया गया |
बता दे कि उक्त अस्पताल पिछले छः माह के भीतर तीन बार सील किया गया | अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि पिछले एक डेढ़ माह पूर्व नोडल ने इस अवैध रूप से संचालित अस्पताल को सील किया था लेकिन इसके संचालन कर्ताओं द्वारा ताला तोड़ कर पुनः इसका संचालन किया जा रहा था,उन्होंने कहा कि अब उक्त अस्पातल का ताला संचालन होते मिला तो अब संचालक के खिलाफ एफआइआर करवायी जाएगी|