अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 29वें अधिवेशन को सम्बोधित करेंगे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी।

संवाददाता:- यू.गुप्त / sonprabhat

सोनभद्र,अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सबद्ध )उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (उत्तर प्रदेश ) के 29वें राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 11मई से 13 मई को गुजरात प्रान्त के गाँधी नगर में होना सुनिश्चित हुआ है l जिसमें अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से सबद्धता रखने वाले 24 राज्यों के प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।

लगभग सभी राज्यों के प्रत्येक जनपद से काफी संख्या में पदाधिकारी व शिक्षक प्रतिभाग कर रहे है l जिसके क्रम में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से सबद्ध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद शाखा सोनभद्र से भी लगभग 40 की संख्या में पदाधिकारी व शिक्षक प्रतिभाग कर रहे है l जिसके लिये भारत सरकार द्वारा अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को दिनांक 09 मई से 15 मई का विशेष अवकाश स्वीकृत किया गया है।

उपरोक्त अधिवेशन के बारे में प्रदेश संगठन मंत्री /जिलाध्यक्ष सोनभद्र योगेश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 29 वां राष्ट्रीय अधिवेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रामपाल सिंह जी राष्ट्रीय महासचिव माननीय कमलाकांत त्रिपाठी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष /प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुशील कुमार पाण्डेय तथा सभी राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों के संरक्षण में सम्पादित हो रहा है l जिसमें पूरे राष्ट्र स्तर से लाखो की संख्या में पदाधिकारी /शिक्षक प्रतिभाग करेंगे और सभी राज्यों के प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक को पूरी उम्मीद है कि इस अधिवेशन में दिनांक 12 मई को माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन में शिक्षकों की एक बड़ी माँग पुरानी पेंशन की घोषणा संभावित है।

इसी के क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद शाखा सोनभद्र के संघ कार्यालय पर जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय जी की अध्यक्षता में अधिवेशन में जाने वाले पदाधिकारियों एवं शिक्षकों की आवश्यक बैठक आहूत की गयी।