रेणुकूट मूर्धवा सरकारी प्राइमरी स्कूल के पास कभी भी घट सकती है बड़ी अनहोनी।

संवाददाता:- यू.गुप्ता / सोन प्रभात
रेनुकूट, मूर्धवा सरकारी प्राइमरी स्कूल बाउंड्री वाल के पास सूखा हुआ पेड़ लगभग 5 दिनों से गिरा हुआ है। लेकिन बिजली विभाग या वन विभाग या कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं आए और नहीं अभी तक हटाया गया है। सभी एक दूसरे को देखते हुए चुप्पी साधे हुए हैं। परेशान जनता करे तो करे?

आपको बताते चलें कि पिछले 5 दिनों से गिरे हुए पेड़ दो मकानों की दीवारें और प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री वाल तथा बिजली के तार के सहारे टिका हुआ है इस पेड़ को ना तो कोई काट रहा है और नहीं इसको हटाने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि यह काफी मोटा और लंबा है वहीं बिजली के तारों और बाउंड्री वॉल की दीवारों के सहारे रुका हुआ है। यह कब गिर जाए कोई भरोसा नहीं है।

वही वहां के लोगों को अब इस बात की चिंता है की स्कूल आने जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे कब इस अनहोनी घटना का शिकार हो जाएंगे कोई नहीं जान रहा है। छोटी छोटी गाड़ियां भी इसी के रास्ते आते जाती हैं इससे पहले कि कोई बड़ी अनहोनी हो इस गिरे हुए पेड़ को जल्द से जल्द
हटवाने की मांग वन कर्मियों और बिजली विभाग अधिकारियों से किया गया है।