नवागन्तुक अपर सिविल जज दुद्धी प्रशान्त कुमार सिंह का बार एसोसिएशन ने स्वागत किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर डॉ राजेंद्र प्रसाद पुस्तकालय भवन में दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के संयुक्त समारोह में नवागन्तुक माननीय अपर सिविल जज का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सिविल जज साहब का माल्यार्पण कर स्वागत गीत उपरांत आशिर्वचन स्वागत भाषण और क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया गया l इस अवसर पर दोनो बार अध्यक्ष तथा काफी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई, जिस पर कई अधिवक्ता दो गुटों में बटे नजर आए l अधिवक्ता तहसील 9:00 तक प्रत्याशी के समर्थन में पहुँचे थे l इस मौके पर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लोचन तिवारी एडवोकेट, दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं निर्दल प्रत्याशी रामपाल जौहरी, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, विश्वनाथ गुप्ताएडवोकेट, सहित दर्जनों अधिवक्ता मौके पर मौजूद रहे l संचालन सचिव दिनेश कुमार एडवोकेट द्वारा किया गया।
